ये बहुत हेल्दी है।इसे घर पर भी बनाया जा सकता है।

ओवन पिज़्ज़ा

#myrecipe
By Ankita Sikar

Feb, 22nd

579

Servings
4 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
10 - 12

Ingredients

  • 1 पिज़्ज़ा ब्रेड
  • 200 ग्राम पनीर_
  • 1 कटोरी चीज़ घिसा हुआ
  • 1 हरी शिमला मिर्च बड़ी बारीक कटी हुई
  • आवश्यकतानुसार टोमाटोसॉस
  • 1 पैकेट छोटा शेज़्वान चटनी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार ओरिगैनो
  • स्वाद अनुसार चिल्ली फ्लेक्स
  • 1 पत्ता गोभी छोटा बारीक कटा हुआ
  • 1 कटोरी बारीक नमकीन आलू भुजिया

Instructions

  • सबसे पहले इलेक्ट्रिक ओवन को प्री हीट होने के लिए रख दे ।
  • अब पिज़्ज़ा ब्रेड लेे एक प्लेट में रखे और उस पर सारी चीज़े डाल दे।सबसे पहले शेजेवान चटनी लगाए उसके उपर पनीर,शिमला मिर्च,चीज़,पत्ता गोभी,नमकीन,नमक, लाल मिर्च पाउडर, ओरिगैनो,चिल्ली फ्लेक्स,टोमाटोसॉस डालकर रखे।
  • अब ओवन में सावधानी पूर्वक पिज़्ज़ा को रख कर बंद कर दे।और 10/12 मिनट तक पकने दे।
  • अब ओवन को बंद करके देखे कि पिज़्ज़ा बन गया या नहीं अगर थोड़ी कमी हो तो 5 मिनट और बेक करे।आपका होममेड पिज़्ज़ा तैयार है ।पूरी फ़ैमिली के साथ इसका आनंद ले।

Notes/Tips

ओवन पिज़्ज़ा घर पर जरूर बनाए।ये हेल्दी भी है ।