चिली पनीर एक काफी मशहूर इंडो चाइनीज रेसिपी है जोकि पनीर और शिमला मिर्च से बनायी जाती है। इसके तीखे स्वाद और पनीर के क्रीमी स्वाद के साथ साथ इंडो चाइनीज सॉस के स्वाद के लिए भी काफी मशहूर है।

चिली पनीर

#myrecipe #ValentineMe
By Sunita Ladha

Feb, 23rd

697

Servings
5 persons
Cook Time
40 minutes
Ingredients
12 - 14

Ingredients

  • पनीर 300 ग्राम
  • कॉर्न फ्लोर
  • तेल 1 बड़ा चम्मच
  • बारीक कटे लहसन 4 बड़े चम्मच
  • बारीक कटा अदरक 1/2चम्मच
  • हरी मिर्च 5-6
  • तीनों शिमला मिर्च 1/2+1/2+1/2 कप
  • चीनी 1 चम्मच
  • प्याज 1/2 कप
  • सोया सॉस 2 बड़े चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च1/2 चम्मच
  • हरे प्याज 1बड़ा चम्मच
  • टोमेटो सॉस 2 बड़े चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले पनीर के स्लाइस काटकर कॉर्नफ्लोर में अच्छे से लपेटकर प्लेट में निकाल लेंगे।
  • अब एक पैन में तेल गरम करके मध्यम आंच पर पनीर को सुनहरा होने तक तलकर प्लेट में निकाल लेंगे।
  • अब पैन में एक बड़ा चम्मच तेल गरम करके लहसुन,अदरक और हरी मिर्च डालकर तेज आँच पर 1-2 मिनट तक पकायेंगे।
  • अब शिमला मिर्च और प्याज डालकर तेज आँच पर 1- 2 मिनट तक पकायेंगे।
  • अब सोया सॉस, टमाटर सॉस,चीनी और नमक डालकर धीमी आँच पर 1-2 मिनट तक पकायेंगे।
  • अब एक कप पानी डालकर उबाल आने तक पकायेंगे।
  • अब एक बाउल में (2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर और 1 बड़ा चम्मच पानी) कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर लगातार चलाते हुये पकायेंगे।
  • अब तले हुए पनीर और हरे प्याज डालकर मिलायेंगे।
  • गरमा गरम बहुत ही स्वादिष्ट चिली पनीर तैयार है। पनीर चिली को एक बाउल में निकालकर ऊपर हरे प्याज के पत्ते सजाकर गरम-गरम सर्व करेंगे।

Notes/Tips

पनीर की जगह इडली डालकर बना सकते हैं।