मीठे चावल सबको बहुत पसंद होते है।त्योहार या किसी भी तरह के खाने के साथ इसे जरूर बनाए।

मीठा पुलाव

#myrecipe
By Ankita Sikar

Feb, 25th

650

Servings
6 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
8 - 10

Ingredients

  • 2 कटोरी बासमती चावल
  • 1 अनार साफ किया हुआ
  • 8/10 बादाम0कटे हुए
  • 4/5 इलायची
  • 1 चुटकी पीला फूड कलर
  • 8/9 किशमिश कटी हुई
  • 7/8 काजू कटे हुए
  • 4/5 काली मिर्च साबुत
  • 1/2 नारियल कटा हुआ
  • 2 बड़े चम्मच देसी घी

Instructions

  • सबसे पहले एक कुकर में घी डालकर गरम करे।अब इसमें कटे हुए बादाम,काजू,इलाइची, काली मिर्च,काजू,किशमिश,नारियल कटा हुआ डालकर थोड़ा रोस्ट करे।
  • अब इसमें चावल धो कर डाल दे ।थोड़ी देर चलाए। गैस मध्यम आंच पर रखें।
  • अब चीनी और फूड पीला कलर डालकर पानी डालकर कुकर बंद कर दे ।और 5 सिटी आने पर बंद कर दे।
  • थोड़ी देर बाद कुकर खोल कर देखे की चावल पक गए हो तो एक सर्विंग बाउल में निकाल ले उपर से अनार डालकर,बादाम से गार्निश करके सर्व करे।

Notes/Tips

आसान भी स्वादिष्ट भी और भरपूर मात्रा में सब है इसमें।बच्चो के लिए बहुत अच्छी रेसीपी है।