ये डिश गुइंया/अरबी के पत्तो से बनती है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

रिंकोच

#ValentineMe
By Shipra Jaiswal

Feb, 27th

550

Servings
5 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
0 - 2

Ingredients

  • पिसी उड़द दाल,चना दाल,चावल का आटा
  • जीरा पाउडर ,लाल मिर्च, हींग , पिसी खटाई ,नमक

Instructions

  • एक बाउल में इन सभी सामग्रियों को मिला लें और एक फाइन पेस्ट बना लें।फिर गुंइयां/ अरबी के पत्तों की डंठल काटकर अलग कर दें।
  • फिर सभी पत्तों को अच्छी तरह धो लें। उसके बाद बनाए गए पेस्ट को इन पत्तों पर लगाएं।
  • एक पत्ते को सीधा रखना है और दूसरी पत्ता उसी के ऊपर उल्टा रखना है फिर इसी स्टेप को फॉलो करते हुए और हर एक पत्ते पर पेस्ट लगाते हुए चारो तरफ से मोड़कर उसका एक टाइट रोल बना लें।
  • फिर उस रोल को अपनी पसंद अनुसार पतला या मोटा पीस काट लें और फिर एक बड़े बर्तन में पानी डालकर गैस पर रखकर उसको उबाल ले और उसके ऊपर एक चलनी रख दे और चलनी के ऊपर तेल,घी या रिफाइंड कुछ भी आप लगा सकते हैं फिर उस चलनी पर कटे हुए रिंकोच के पीसेस को रखना है और चलनी के ऊपर एक थाली से ढक देना है और उसे अच्छे से स्टीम करना है । जब रिंकोच अच्छे से भाप द्वारा पक जाए या स्टीम हो जाए तो उसे ठंडा करके एक कढ़ाई में तेल ले लें और उसको खूब अच्छे से गर्म कर लें फिर उन सभी स्टीम हुए रिंकोच के सभी पीसेज को तल लें और फिर गरमा गर्म हरी या लाल चटनी के साथ परोसें।

Notes/Tips

नोट ( आप चाहे तो सभी दाल और चावल घर में भिगोकर ताज़ा पीसकर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बाज़ार से पीसी हुई दालें और चावल का आटा मंगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर घर में भिगोएं तो दाल और चावल अलग अलग भिगोंकर पीसना है। और तले हुए रिंकोच तो बहुत स्वादिष्ट लगते ही हैं पर आप स्टीम हुए रिंकोच भी ट्राई कर सकते हैं वो भी बहुत ही टेस्टी और साथ ही साथ हेल्थी भी होता है।