बनाने में आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट।

व्रत वाले आलू चाप

By Shipra Jaiswal

Feb, 27th

581

Servings
2 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
0 - 2

Ingredients

  • उबले हुए आलू आठ से दस , सिंघा का आटा, सेंधा नमक,
  • हरी मिर्च,हरा धनिया, तलने के लिए रिफाइंड /देशी घी

Instructions

  • सबसे पहले आठ दस आलू को छीलकर अच्छे से धो लें,फिर उनको उबाल लें। आलू उबालने के बाद , आलुओं को थोड़ा ठंडे होने पर छील लें और उसको अच्छे से p हाथो से मैश कर लें। और उन आलुओं में कटा हुआ हरा धनिया और हरी मिर्च, सेंधा नमक ये सब मिला लें। फिर उन आलुओं का एक एक करके मीडियम साइज की बाल की तरह बना लें।
  • फिर एक बर्तन में सिंघाड़े का आटा लें छानकर,और उसमे पानी डालें पानी न ही बहुत ज्यादा डालना है और न ही बहुत कम , एक फाइन बैटर होना चाहिए और जो आलुओं की बाल बनाई थी वो उस सिंघाड़े के आटे के घोल में डिप कर करके गर्म तेल में अच्छे से दोनो तरफ से करारा होने तक तले और फिर हरी चटनी के साथ गर्म परोसें

Notes/Tips

वैसे तो ये व्रत में खाई जाने वाली डिश है पर आप इसको ऐसे भी खा सकती हैं और ध्यान रहे कि आलू चाप को अच्छे से दोनो तरफ से हमको करारा होने तक तलना है वर्ना ये अंदर से पक नही पाएगा ढंग से। और अगर आप इसे व्रत में खा रही हैं तो रिफाइंड ऑयल में ही तले या आप देसी घी में भी तलकर खा सकती हैं।