बिना गैस जलाए बनाइए बहुत आसानी से ये रेसीपी।बहुत ही कम सामान में सिर्फ घर की बनी चीज़ों से ।

नो फायर ब्रेड डेजर्ट

#myrecipe #sweets
By Ankita Sikar

Feb, 28th

583

Servings
4 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
10 - 12

Ingredients

  • 4 ब्रेड स्लाइस
  • 1/2 कटोरी चीनी
  • 1 ग्लास दूध
  • 6/7 बादाम बारीक कटा हुआ
  • 6/7 काजू बारीक कटा हुआ
  • 6/7 किशमिश_बारीक कटी हुई
  • 1/2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  • 1चम्मच गुलकंद
  • 1 चम्मच शहद बड़ी
  • 2 चम्मच मलाई बड़े
  • 1कटोरी मिल्क पाउडर
  • 1 चम्मच फूड कलर हरा

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल लेे उसमे रूम टेंपरेचर पे रखा हुआ एक गिलास दूध डाल दे।अब इसमें चीनी कटे हुए ड्राई फ्रूट्सडाल दे।
  • अब इसमें फूड कलर चीनी और मिल्क पाउडर 2/3 चम्मच डालकर मिलाएं और अलग रख दे।फूड कलर आप अपने अनुसार कोई भी लेे सकते है।
  • अब एक कटोरी में मलाई लेे उसमे शहद गुलकंद मिल्क पाउडर मिलाकर थोड़ी देर फेंट लें ।अब इसको भी अलग रख दे।
  • अब ब्रेड ले और उसके चारो कोनों को काट कर अलग कर ले और अपने अनुसार कोई भी आकार का काट लेे।
  • अब ब्रेड का एक हिस्सा ले और उसमे मलाई वाला मिश्रण लगाए और दूसरी ब्रेड से कवर कर दे।
  • सभी को इसी प्रकार लगा कर रख दे।अब इन सबको दूध वाले मिश्रण में एक एक करके डाल दे।दोनों तरफ से दूध में कवर कर दे।आपकी नो फायर ब्रेड डेजर्ट तैयार है।बच्चो बड़ों सभी के लिए बहुत अच्छी है सबको पसंद आएगी इस जरूर बनाएं।

Notes/Tips

बहुत स्वादिष्ट सबको मनपसंद आसानी से बनने वाली रेसीपी है।जब भी मीठा खाने का मन हो झटपट बनाए ।