बटर मैगी बच्चो को स्पेशल पसंद आएगी क्योंकि मैगी सबको बहुत पसंद होती है तो आइए इसे और टेस्टी बनाते है।

बटर मैगी सैंडविच

#myrecipe
By Ankita Sikar

Feb, 28th

560

Servings
4 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
10 - 12

Ingredients

  • 4 ब्रेड स्लाइस
  • 1 मैगी पैकेट मीडियम
  • 1 प्याज बड़ा बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बड़ा बारीक कटा हुआ
  • 1 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1छोटी कटोरी मटर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आवशयकतानुसार बटर
  • 1 चम्मच छोटी जीरा
  • 1 छोटा पैकेट मैगी मसाला
  • 1 छोटी कटोरी टोमाटोसॉस

Instructions

  • सबसे पहले एक पेन में बटर डाले।उसके बाद जीरा,मैगी मसाला,नमक,लाल मिर्च पाउडर,शिमला मिर्च,मटर,टमाटर डालकर पकने दे ।
  • अब गैस मध्यम आंच पर रखें।और मैगी मसाला और मैगी डालकर पानी डालकर थोड़ी देर पकने दे ।जब पानी सूख जाए गैस बंद कर दे।
  • अब एक दूसरे पेन में बटर लगा कर एक ब्रेड सेंके और बीच में मैगी वाला मिश्रण डालकर दूसरी ब्रेड को भी सेंक कर उपर से बंद कर दे।
  • अब इसे एक सर्विंग प्लेट में निकाल ले और सॉस के साथ सर्व करें।आपकी बटर मैगी सैंडविच तैयार है।

Notes/Tips

बच्चे सब्जियां पसंद नहीं करते।इसलिए इसे टेस्टी बनाया है मैंने जिससे उन्हें पूरी डाइट मिले।