बेसन पेट के लिए अच्छा होता है।इससे हम कई रेसीपी बनाते है जिनमे से एक है पकोड़ी का रायता।

पकोड़ी का रायता

#myrecipe
By Ankita Sikar

Mar, 2nd

572

Servings
4 persons
Cook Time
25 minutes
Ingredients
9 - 11

Ingredients

  • 1 कटोरी बेसन
  • 1/2 चम्मच हींग_
  • आवश्यकतानुसार छाछ
  • 1 चम्मच भुना जीरा
  • 1 चम्मच पुदीना
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1चम्मच पानी पूरी या चाट मसाला
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • आवशयकतानुसार तेल रिफाइंड

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में बेसन में हींग,नमक,हरी मिर्च,हरा धनिया बारीक कटा हुआ पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब एक दूसरे बाउल में छाछ लेकर उसमे नमक,लाल मिर्च पाउडर,पानी पूरी या चाट मसाला,पुदीना,भुना जीरा डालकर मिलाकर अलग रख दे।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।गैस मध्यम आंच पर रखें।अब बेसन वाले घोल को एक एक करके चम्मच या हाथ से गोल गोल आकार की पकोड़ी बना ले।और डीप फ्राई करें।
  • जब पकोड़ी अच्छे से सिक जाए तब एक प्लेट में निकाल ले और छाछ में डाल दे।उपर से हरा धनिया डालकर गार्निश करें और सर्व करे।

Notes/Tips

गर्मियों में छाछ का सेवन बहुत लोग करते है।इसे और टेस्टी और हेल्दी बनाने के लिए इनको जरूर बनाएं।