पान से ये रेसीपी जरूर बनाए।घर पर। बहुत स्वादिष्ट बनती है।

स्टफ्ड पान लड्डू

#myrecipe #sweets
By Ankita Sikar

Mar, 3rd

606

Servings
4 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • 5 पान सादा पत्ते
  • 2 चम्मच गुलकंद
  • 8/9 बादाम बारीक कटा हुआ
  • 8/9 किशमिश बारीक कटी हुई
  • 8/9 काजू_ बारीक कटा हुआ
  • 1 कप कंडेंस्ड मिल्क
  • 1 कटोरी नारियल गिरी_

Instructions

  • सबसे पहले सारे ड्राई फ्रूट्सको एक कटोरी में रखे और गुलकंद के साथ सबको मिक्स करें।और अलग रख दे।
  • अब एक मिक्सी में पान के पत्ते और कंडेंस्ड मिल्क डालकर दोनों को मिलाएं।अब एक बाउल में निकाल ले।
  • अब इसमें नारियल गिरी डालकर इसका थोड़ा मोटा पेस्ट सा बना ले।अब गोल आकार के लड्डू बनाए और बीच में ड्राई फ्रूट्सऔर गुलकंद वाला मिश्रण भर दे।
  • अब वापस हाथो की सहायता से गोल आकार के लड्डू बनाए।अब एक सर्विंग प्लेट में निकाल ले और सर्व करे। आप चाहे तो किसी भी ड्राई फ्रूट्सया चांदी का वर्क से गार्निश कर सकते है।

Notes/Tips

मैंने ये रेसीपी को आसान बनाया है आपके लिए ताकि आप बिना मेहनत ज्यादा टाइम ना खर्च हो कम समान और कम समय में बनाए ये लाजवाब रेसीपी।