बहुत स्वादिष्ट रेसीपी है। आलू से बहुत सारे रेसीपी बनती है जिनमे से एक ये है ।

पोटेटो बाइट्स

#myrecipe
By Ankita Sikar

Mar, 4th

571

Servings
6 persons
Cook Time
35 minutes
Ingredients
9 - 11

Ingredients

  • 6/7 आलू उबले हुए
  • 4/5 चम्मच बेसन
  • 1 कटोरी दही
  • 1 चम्मच लाल मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 चम्मच भुना जीरा
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • आवशयकतानुसार तेल
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1/2 चम्मच अजवाइन
  • 2 चम्मच कसूरी मेथी

Instructions

  • सबसे पहले आलू को छील लें और एक बाउल में निकाल लें।अब दूसरे बाउल में दही लेे।
  • दही में बेसन, लाल मिर्च,नमक,कसूरी मेथी,चाट मसाला,कश्मीरी लाल मिर्च,अजवाइन,भुना जीरा डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब दही वाले मिश्रण में आलू को अच्छे से मिलाकर कोट कर लेे।और एकघंटे के लिए फ्रीज में रख दे।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।गैस मध्यम आंच पर रखें। फ्रिज से मिश्रण को निकाल कर अच्छे से भूरा होने तक तल लें।
  • अब सबको फ्राई कर के एक प्लेट में निकाल ले और सर्व करे सॉस या चटनी के साथ पूरी फ़ैमिली के साथ इसका आनंद ले आपकी पोटैटो बाइट्स तैयार है।

Notes/Tips

आलू की बनी रेसीपी बच्चो बड़ों सबको बहुत पसंद आएगी।इसे जरूर बनाए।