सर्दियों में मक्का की डिशेज बहुत पसंद की जाती है ।तो आइए उनमें से एक है मेथी ढोकला।

मेथी ढोकला

#myrecipe
By Ankita Sikar

Mar, 5th

592

Servings
3 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
9 - 11

Ingredients

  • किलो मक्का का आटा_1/2
  • कटोरी मटर_1
  • आवश्यकतानुसार धनिया हरा बारीक कटा
  • 3 हरी मिर्च_बारीक कटी
  • आवश्यकतानुसार नमक स्वादानुसार
  • स्वादानुसार तेल आवशयकतानुसार
  • 2 चम्मच लाल मिर्च पाउड
  • 1/4 चम्मच हींग
  • 1चम्मच जीरा
  • 1/2चम्मच खाने का सोडा_1/2
  • 250 ग्राम मेथी_बारीक कटी हुई

Instructions

  • सबसे पहले एक बड़ी परात में मक्का का आटा निकाल लेे ।अब एक भगोनी में पानी गरम करें।पानी गुनगुना हो ज्यादा तेज गरम नहीं करना।
  • अब मक्का के आटे में नमक,लाल मिर्च पाउडर,हरी मिर्च,मटर,खाने का सोडा,हींग,जीरा,मेथी,हरा धनिया डालकर गरम पानी से गूंथ लेे ।
  • अब गोल आकार के इनके ढोकले बना ले।और स्टीम वाले ओवन में नीचे पानी डालकर सांचे में तेल लगाकर इन्हे 15 मिनट के लिए गैस मध्यम आंच पर रख कर पकाएं।
  • एक बार देखे निकाल कर की ढोकले पके या नहीं नहीं पके तो थोड़ी देर और स्टीम में पका लें। अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
  • गैस मध्यम आंच पर रखें।और इन ढोक लो को डीप फ्राई करें।और एक सर्विग प्लेट में निकाल ले।मेथी की कढ़ी के साथ इसका आनंद ले।

Notes/Tips

मक्का से बनी इस रेसीपी को जरूर बनाए।सर्दियों में ये स्पेशली बनाई जाती हैं।