किसी भी त्योहार पर बना सकते है। चाय या डेली नाश्ते के साथ बनाए।

नमकीन रिबन

#myrecipe
By Ankita Sikar

Mar, 6th

583

Servings
6 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
3 - 5

Ingredients

  • 1 किलो मैदा
  • 2/3 चम्मच अजवाइन_
  • स्वादानुसार नमक
  • आवशयकतानुसार रिफाइंड तेल
  • 3/4 चम्मच चाट मसाला

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में मैदा लेे और इसमें नमक अजवाइन चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • फिर बाद में इसमें आवशयकतानुसार तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।ध्यान रहे तेल ज्यादा नहीं डालना बस इतना कि मैदा हाथ से दबाने पर बंदने लगे।
  • अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर थोड़ा नरम आटा गूंथ लें।और थोड़ी देर रख दे ढक कर।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें गैस मध्यम आंच पर रखें।जब तक तेल गरम हो तब तक आटे की गोल गोल लोई बना ले और चकले पर बेलन की सहायता से गोल आकार की रोटी बना ले।
  • अब चाकू की सहायता से इन्हे काट ले जैसा भी आपको आकार पसंद हो ।और तेल गरम होने पर इन्हे भूरा होने तक तल लें।
  • ज्यादा ना तले बस इतना कि ये गोल्डन हो जाए और एक प्लेट में निकाल ले।अब एक सर्विग बाउल में निकाल कर पूरी फ़ैमिली के साथ इसका आनंद ले।

Notes/Tips

इस होली के त्योहार पर बनाए ये मैदा से बनी आसान रेसीपी।