- सबसे पहले एक बाउल में मैदा लेे ।और इसमें नमक, अजवाइन और तेल का मोयन डालकर अच्छे से मिलाएं।ध्यान रहे मोयन ना ज्यादा लेे ना कम बस इतना कि हाथ से मैदा बंधने लगे।
- उसके बाद पानी डालकर आटा गूंथ लें और थोडी देर ढक कर रखें।एक दूसरे पेन में थोड़ा सा तेल डालकर गरम करे।गैस बिल्कुल कम आंच पर रखें।
- अब इसमें आलू भुजिया,किशमिश,मैगी मसाला डालकर लगातार चलाते हुए थोड़ी देर गरम करके गैस बंद कर दे।अब मैदा के आटे की लोई बना कर चकले के आकार की बना लेे और बीच में से एक छोटी कटोरी की सहायता से गोल गोल आकार के काट लेे।
- अब इनमें मिश्रण भरे और कचौड़ी की तरह इसको आकार देकर अच्छे से बंद कर दे जिससे तलने पर ये खुले ना।अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।गैस मध्यम आंच पर रखें और इनको अच्छा भूरा या सुनहरा होने तक सेंक लेे।
- एक प्लेट में निकाल ले।और सर्व करे ।आपकी खस्ता मिनी कचौड़ी तैयार है।पूरी फ़ैमिली के साथ इसका आनंद ले।