चावल को और भी टेस्टी बनाइए इस रेसीपी से।जो बनाने में आसान है।

मसाला राइस

#myrecipe
By Ankita Sikar

Mar, 7th

595

Servings
4 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
10 - 12

Ingredients

  • कटोरी चावल_2
  • नमक स्वादानुसार
  • चम्मच लाल मिर्च पाउडर_1
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर_
  • कटोरी मटर_1
  • प्याज_1 बड़ा बारीक कटा हुआ
  • टमाटर_1 बड़ा बारीक कटा हुआ
  • चम्मच बिरयानी मसाला_1
  • शिमला मिर्च_1 बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • रिफाइंड तेल_आवशयकतानुसार
  • चम्मच जीरा_1

Instructions

  • सबसे पहले चावल को धो कर कुकर में थोड़ा पानी डालकर 4 सिटी में पका लें।
  • अब एक कड़ाही या पेन में तेल गर्म करें।अब जीरा डाले और प्याज डालकर पकाएं।अब शिमला मिर्च,प्याज,टमाटर डालकर थोड़ी देर चलाए।
  • अब इसके नमक,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर,और बिरयानी मसाला डालकर थोड़ा पानी डालकर बंद करके थोड़ी देर पका लेे।
  • अब चावल एक प्लेट में निकाल कर इसमें मसाला डालकर हरा धनिया डालकर गार्निश करें और गरम गरम सर्व करें।

Notes/Tips

चावल बच्चो को भी बहुत पसंद होते है।लेकिन बच्चे सब्जियां ऐसे नहीं खाते इसलिए ये मसाला राइस बनाए जिससे उन्हें पूरा पोषण मिले।