लौकी को और भी टेस्टी बनाइए इस रेसीपी से।गर्मियों में लौकी का सीजन होता है ।

चटपटी लौकी की सब्जी

#myrecipe
By Ankita Sikar

Mar, 7th

613

Servings
2 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
9 - 11

Ingredients

  • लौकी_1/4 पाव
  • प्याज_1 बारीक कटा हुआ
  • टमाटर_1 बड़ा
  • अदरक _1/4 कुटी हुई
  • लहसुन_8/9 काली कुटा हुआ
  • चम्मच जीरा_1
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर_
  • चम्मच हरा धनिया पाउडर_1
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर_
  • हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • रिफाइंड तेल_आवशयकतानुसार

Instructions

  • सबसे पहले लौकी को छील कर गोल आकार की काट ले।और धो ले।अब प्याज और टमाटर को भी बारीक काट ले।
  • अब अदरक लहसुन को कूट लेे।अब एक पेन में तेल गर्म करें। गैस मध्यम आंच पर रखें।अब जीरा डालकर लहसुन अदरक डाल दे।
  • अब प्याज और टमाटर कटे हुए डालकर चलाए।अब इसमें नमक,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर पानी डालकर थोड़ी देर बंद करके रख दे।
  • अब इसमें लौकी डालकर अच्छी तरह सबको मिक्स करें।और पानी डालकर बंद कर दे।
  • अब थोड़ी देर बाद देखे।सब्जी पक गई हो तो एक सर्विंग बाउल में निकाल ले और सर्व करे।

Notes/Tips

मुझे ये रेसीपी बहुत पसंद है आप भी जरूर बनाए ।