- सबसे पहले लौकी को छील कर गोल आकार की काट ले।और धो ले।अब प्याज और टमाटर को भी बारीक काट ले।
- अब अदरक लहसुन को कूट लेे।अब एक पेन में तेल गर्म करें। गैस मध्यम आंच पर रखें।अब जीरा डालकर लहसुन अदरक डाल दे।
- अब प्याज और टमाटर कटे हुए डालकर चलाए।अब इसमें नमक,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर पानी डालकर थोड़ी देर बंद करके रख दे।
- अब इसमें लौकी डालकर अच्छी तरह सबको मिक्स करें।और पानी डालकर बंद कर दे।
- अब थोड़ी देर बाद देखे।सब्जी पक गई हो तो एक सर्विंग बाउल में निकाल ले और सर्व करे।