सर्दियों में मोगरी बहुत आती है।ये हेल्दी भी होती है।

मसालेदार मोगरी की सब्जी

#myrecipe
By Ankita Sikar

Mar, 9th

559

Servings
4 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
7 - 9

Ingredients

  • 1/2 किलो मोगरी
  • 2 आलू_ बड़े कटे हुए
  • 2 लाल मिर्च_ कुटी हुई
  • 1 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2चम्मच हरा धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आवश्यकतानुसार रिफाइंड या सरसो का तेल

Instructions

  • सबसे पहले मोगरी को काट कर पानी से अच्छी तरह धो लें।और आलू को छील कर काट कर धो ले।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।गैस मध्यम आंच पर रखें।और इसमें तेल गर्म होने पर लहसुन अदरक का पेस्ट और कुटी हुई लाल मिर्च को डाल दे।
  • अब इसमें आलू और मोगरी डालकर मिलाएं।अब इसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर थोड़ा पानी डालकर कड़ाही को ढक कर 10_15 मिनट के लिए रख दे।
  • अब देखे अगर सब्जी पक गई हो तो गैस बंद कर दे।नहीं तो थोड़ी देर और पका लें।अब एक बाउल में निकाल ले और रोटी के साथ सर्व करें।

Notes/Tips

सर्दियों में रोज़ के खाने के साथ इसे शामिल करे।