बच्चो बड़ों सभी का पसंदीदा हलवा होता है ।

सूजी का हलवा

#myrecipe #sweets
By Ankita Sikar

Mar, 9th

582

Servings
6 persons
Cook Time
35 minutes
Ingredients
6 - 8

Ingredients

  • 1 कटोरी सूजी बड़ी
  • 1 चम्मच देसी घी बड़ा
  • 1 कटोरी चीनी
  • 6-7 बादाम_ बारीक कटी हुई
  • 6-7 काजू_ बारीक कटा हुआ
  • 6/7 किशमिश_
  • 3 चम्मच नारियल गिरी_
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर

Instructions

  • सबसे पहले एक कड़ाही में घी गरम करें।और गैस मध्यम आंच पर रखें।अब इसमें सूजी डालकर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह भूने।
  • अब जब सूजी भून जाए तब इसमें बादाम, काजू,किशमिश,इलायची पाउडर डाल दे।अब इसमें चीनी डाले और चलाए ।
  • अब इसमें थोड़ा पानी डालकर सूजी को फूलने से थोड़ी देर।और लगातार चलाते रहे।जब हलवा कड़ाही छोड़ने लगे तब गैस बंद कर दे।
  • अब हलवे को एक सर्विंग बाउल में निकाल ले और नारियल गिरी डालकर गार्निश करें और गरम गरम सर्व करें।

Notes/Tips

मुझे बहुत पसंद है।आपको भी पसंद आएगी।