सीताफल का रायता बनाना बहुत ही आसान हैं। और यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

सीताफल रायता

#myrecipe
By Sunita Ladha

Mar, 13th

550

Servings
4 persons
Cook Time
10 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • सीताफल 2
  • गाढ़ा दही 3 कप
  • लाल मिर्च 1/2 चम्मच
  • हरा धनिया कटा हुआ
  • पिसी चीनी 2चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • भुना राई जीरा पाउडर 1चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले सीताफल के बीज निकालकर छोटे छोटे टुकड़े करके बाउल में निकाल लेंगे। अब आधे सीताफल को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बनायेंगे।
  • अब एक पैन में सीताफल का पेस्ट डालकर 4-5 मिनट तक धीमी आँच पर पकायेंगे। गैस बंद करके ठंडा होने देंगें।
  • अब एक बाउल में फैंटा हुआ दही, सीताफल का पेस्ट,चीनी, लाल मिर्च, राई जीरा पाउडर , नमक, बचा हुए सीताफल के टुकडे डालकर मिलायेंगे।
  • सीताफल का रायता तैयार है। अब एक सर्विंग बाउल में सीताफल रायता डालकर अनार व कटा धनिया से सजाकर ठंडा ठंडा सर्व करेगें।

Notes/Tips

सीताफल की जगह दूसरे फल का भी बना सकते हैं।