पनीर गुलाबजामुन

#sweets
By Sunita Ladha

Nov, 4th

671

Servings
15 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
11 - 13

Ingredients

  • पनीर
  • मावा
  • चीनी
  • पानी
  • केसर
  • केसरी रंग
  • मैदा
  • बेकिंग पाउडर
  • किशमिश
  • बादाम कतरन
  • टूटी फ्रूटी
  • गुलाब जल
  • नींबू का रस

Instructions

  • सबसे पहले एक प्लेट में पनीर व मावा को हाथ से मसाला मसाला के अच्छी तरह मिलायेगे।
  • अब इसमें मैदा और बेकिंग पाउडर को डालकर मिश्रण को अच्छी तरह मिलायेगे।
  • ब तैयार मिश्रण के बीच में किशमिश, टूटी फ्रूटी और बादाम कतरन रखकर छोटे-छोटे गोले बनायेंगे। गोलों में दरारे नही रहनी चाहिए।
  • अब कढ़ाई में घी गरम करके धीमी आँच पर पनीर के गोले को सुनहरा होने तक तलकर प्लेट में निकाल लेंगें।
  • एक भगोने में चीनी,केसर,इलायची और पानी डालकर मध्यम आँच पर उबालकर चाशनी बनाने के लिए रखेंगे।
  • अब इसमें रंग,गुलाब जल और नींबू का रस डालकर मिलायेगे। नींबू का रस डालने से चाशनी जमती नहीं है।
  • अब हल्की गरम चाशनी में पनीर के गोले डालकर 5 मिनट डालकर रखेंगे। हल्के गरम चाशनी में डूबकर फूल जायेंगे।
  • पनीर के गुलाबजामुन तैयार है।
  • चाशनी से निकालकर पनीर के गुलाब जामुन को गरम गरम सर्व करेंगें।