- सबसे पहले एक बाउल में काॅटन का कोई साफ कपड़ा लगाए और उसके सारा दही डाल दे।
- अब काॅटन को चारो तरफ से इकट्ठा करके टाईट बांध दे।और कहीं टांग दे अच्छी तरह बांध कर दो घंटे के लिए जिससे दही का सारा पानी निकल जाए।
- अब सारा पानी निकल जाए तब एक बाउल में सारा दही निकाल ले और एक चम्मच की सहायता से थोड़ी देर फेंटे।
- अब इसमें पिसी चीनी,इलायची पाउडर,बादाम,किशमिश,पिस्ता,केसर डालकर सबको अच्छे से मिलाएं।और थोड़ी देर ठंडा करके बादाम पिस्ता से गार्निश करके सर्व करे।