चॉकलेट बिस्कुट केक

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Harshita Gupta

Mar, 16th

597

Servings
4 persons
Cook Time
40 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • 2 कटोरी मैदा 1 कटोरी चीनी
  • 1/2 कटोरी रिफाइंड तेल
  • 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर
  • 1 चम्मच वेनीला एसेस 1 चम्मच वेनिगर
  • 1 चम्मच बेकिंग पाउडर 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 8-10 पीस हैपी हैपी बिस्कुट
  • आवश्यकतानुसार किटकैट सजावट के लिए

Instructions

  • एक कडाही को धीमी आंच पर गरम हो ने के लिए छोड़ दे ।केक के बरतन में तेल लगा कर चिकना कर लें और फिर उसमें बटर पेपर लगा लें फिर उसमें थोड़ा सा तेल लगा कर चिकना कर लें ।
  • एक दुसरे बरतन में मैदा बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छान लें ।फिर उसमें कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।फिर उसमें चीनी, रिफाइंड, और तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।
  • फिर वेनीला एसेस डाले।वेनिगर डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।फिर केक के बरतन में डाल कर एक दच बार टेप कर लें ।कडाही में स्टेनड लगा कर बरतन को रख लें ।फिर आच को धीमी कर लें ।और 45मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ दे और फिर एक चाकु की सहायता से चेक कर लें ।
  • जब केक अच्छी तरह से ठंडा हो जाये तो उसमें चॉकलेट सिरप फैला लें ।और फिर बिस्कुट को बेलन से चुर करके केक के उपर फैला लें ।किनारे पर किटकैट से सजा लें ।