एगलेस कस्टर्ड केक

#myrecipe #sweets #FoodismSummerBonanza
By Chanchal Gupta

Mar, 19th

494

Servings
5 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • 1 कप मैदा
  • 1/2 कप कस्टर्ड पाउडर (वनीला)
  • 1/4 कप मक्खन आवश्यकतानुसार दूध
  • 1/2 कप या स्वाद के अनुसार चीनी
  • 1 चम्मच बेकिंग पाउडर 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
  • आवश्यकतानुसार काजू, मूसली और टूटी फ्रूटी

Instructions

  • आवश्यकतानुसार काजू, मूसली और टूटी फ्रूटी
  • अब एक दूसरे बाउल मे कस्टर्ड पाउडर को गर्म दूध मे अच्छे से मिक्स कर फेंट लीजिए इसमें गुठलियाँ नहीं पड़नी चाहिए
  • अब कस्टर्ड पाउडर और चीनी वाले मिश्रण को मिलाकर एक साथ अच्छे से फेटते हुए मिक्स कर लीजिए
  • अब एक बाउल मे छलनी की सहायता से मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छान कर मिक्स कीजिए
  • फिर इस मैदे में चीनी और कस्टर्ड पाउडर वाला मिश्रण डाल कर सबको अच्छे से फेट लीजिए
  • फिर इस मैदे में चीनी और कस्टर्ड पाउडर वाला मिश्रण डाल कर सबको अच्छे से फेट लीजिए
  • अब आवश्यकतानुसार थोड़ा- थोड़ा दूध डालते हुए एक अच्छा बैटर तैयार कर लीजिए.फिर वनीला एसेंस डाल कर सबको एक साथ फेट कर मिक्स कीजिए
  • अब कुकर को 10 मिनट के लिए प्री हिट होने के लिए गैस पर रख दीजिए.
  • केक मोल्ड को तेल से अच्छे से ग्रीस कर लीजिए फिर मैदे से केक टिन को डस्ट कर लीजिए.अब उसमे बैटर डाल कर 2 बार टेैप कीजिये जिससे कि एयर ना रहे. अब बेैटर पर ऊपर से कटे हुए काजू, थोड़ा सा मूसली और टूटी फ्रूटी डाल दीजिए.
  • अब कुकर मे स्टैंड रखकर केक के मोल्ड को रखकर 5 मिनट फुल फ्लेम पर रखिए फिर 50 से 55 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर बेक कर लीजिए.
  • तय समय पर केक को टूथपिक से चेक कीजिए.यदि टूथपिक साफ निकल आये तो केक बेक हो चुका है. अगर नहीं तो कुछ मिनट और बेक कर कीजिए.
  • केक को कट करने पर दिख रहा है कि केक कितना सॉफ्ट और स्पंजी बना है