टमाटर धनिया पत्ती की चटनी

#myrecipe
By Harshita Gupta

Mar, 19th

599

Servings
4 persons
Cook Time
10 minutes
Ingredients
0 - 3

Ingredients

  • 4 टमाटर हल्का लाल 50 गा्म धनिया पत्ती
  • 6 हरी मिर्च स्वादानुसार नमक
  • 2 चम्मच सरसों तेल

Instructions

  • सबसे पहले गैस पर टमाटर क्ष को पका लेंगे। फिर पक जाने बाद छिलका उतार लेंगे। अब मिक्सी के जार में पके टमाटर,हरी धनिया पत्ती, नमक और हरी मिर्च डालकर पिस लेंगें।
  • इसे सिलवटें पर भी पिस सकते हैं। अब 1कटोरी मे निकाल लेंगे।और उपर से सरसों तेल मिला. लेंगे।।
  • अब पकौड़ेके साथ या पराठे. के साथ परोसें।