यह मलाईदार मायोनीज सॉस और मैश किया हुआ आलू के साथ एक मलाईदार और स्वादिष्ट स्टार्टर रेसिपी है। मूल रूप से यह शाकाहारीयों के लिए मांसाहार खाने वालों का लोकप्रिय मांस आधारित काजुन रेसिपी का आलू को उपयोग करके बनाया है। यह मैन कोर्स से ठीक पहले खाया जाता हैऔर बार्बीक्यू नेशन के मुख्य आकर्षण और लोकप्रिय के स्टार्टर में से एक है।

काजून पोटैटो

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 20th

622

Servings
10 persons
Cook Time
40 minutes
Ingredients
21 - 23

Ingredients

  • छोटे आलू 15
  • नमक 1/2 चम्मच
  • पानी पकाने के लिए
  • कॉर्नफ्लोर 1 कप
  • मैदा 1 कप
  • चिली फ्लेक्स 1/2चम्मच
  • मिक्स हब्र्स 1/2 चम्मच
  • सफेद मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • बटर 1/2 चम्मच
  • लहसुन पाउडर 1/4चम्मच
  • तेल तलने के लिए
  • 🌹कुंजन सॉस
  • मायोनिज 3/4 कप
  • चिली फ्लेक्स 1/2 चम्मच
  • मिक्स हब्र्स 1/2 चम्मच
  • सफेद मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
  • लहसुन पाउडर 1/2 चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च 1/2 चम्मच
  • प्याज पाउडर 1/2 चम्मच
  • नमक 1/2 चम्मच
  • चिल्ली सॉस 1 चम्मच
  • दूध 3 बड़े चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले आलू, नमक और पानी डालकर 2 सीटी आने तक पकायेंगे। आलू को छीलकर हाथ से दबाकर प्लेट में रख लेंगे।
  • अब एक बाउल में कॉर्नफ्लोर, मैदा, चिली फ्लेक्स,मिक्स हब्र्स, सफेद मिर्च पाउडर,नमक, प्याज पाउडर और लहसुन पाउडर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब आधा कप पानी डालकर गाढ़ा घोल बनायेंगे। गुठलिया नहीं रहनी चाहिये।
  • अब एक पैन में तेल गरम करके उबले हुए आलू को कॉर्नफ्लोर के घोल में डूबोकर गरम तेल में डालकर मध्यम आँच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलेंगे।
  • अब तले हुए आलू को पेपर नैपकिन पर निकाल लेंगे ताकि अतिरिक्त तेल सोख ले।
  • अब एक बाउल में मायोनीज,चिली फ्लेक्स, मिक्स हब्र्स, सफेद मिर्च पाउडर, लहसुन पाउडर,प्याज पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नमक और चिली सॉस डालकर गाढ़ा पेस्ट बनायेंगे। अब थोड़ा दूध डालकर सॉस की तरह नरम पेस्ट बनायेंगे।
  • अब एक प्लेट में तले हुए आलू रखकर उसके ऊपर सॉस डालेंगे।
  • अब उसके ऊपर बारीक कटे प्याज,लाल मिर्च पाउडर और अनार डालकर सजाएंगे।

Notes/Tips

तेल में तलते समय बटर डालने से बटर का अच्छा स्वाद आता है।