लंवग लतिका

#myrecipe
By Chanchal Gupta

Mar, 20th

471

Servings
5 persons
Cook Time
35 minutes
Ingredients
6 - 8

Ingredients

  • भरावन के लिए.... 1/2 बाउल मावा (खोया)
  • 2 टी स्पून चीनी केसर,ईलाइची सिरप
  • थोड़े काजू,बादाम ऊपर का कवर.....
  • 1 बाउल मैदा 2 टी स्पून मोयन का घी
  • 10 लवंग (लौंग) चाशनी के लिए.
  • 1/2 बाउल चीनी 2 ईलाइची का पाउडर
  • थोड़ी पिस्ता कतरन
  • लवंग लतिका तलने के लिए घी जरूरत अनुसार

Instructions

  • सबसे पहले मैदा को मोयन मिला कर पानी से टाइट गूंथ लें।और ढ़क्कन लगाकर रेस्ट करने रखें।
  • मावा सेक कर चीनी मिलाएं और मेवे काट कर डाल दें और दो लौंग कूट कर डालें ।केसर,ईलाइची सिरप भी डाल कर मिला लें। इस तरह भरावन तैयार कर लें।
  • मैदा को थोड़ा मथ कर मुलायम करे और लोइयां तोड़ लें।एक लोई की पूरी बेल कर उस पर भरावन रखें। पूरी की गोलाई में पानी लगाएं । चित्र में दिखाए अनुसार पहले दोनों तरफ से मोड़े, फिर दोनों सिरे एक पर दूसरा हिस्सा रखकर लवंग लगा दें।
  • इसी तरह सभी लवंग लतिका तैयार कर लें।कड़ाही में घी गरम करके धीमी आंच पर इन्हें तल लें।
  • चीनी में आधा कप पानी डालकर पकाएं। एक तार की चाशनी बनाएं।उसमें सभी लवंग लतिका डूबा कर निकाल लें और ठंडा करें।
  • ऊपर से पिस्ता कतरन लगाएं।
  • लीजिये तैयार है सुगंधित लवंग लतिका। होली पर बनाएं, खाएं और आनंद उठाएं।