गर्मियों में इस एनर्जी ड्रिंक को घर पर जरूर बनाए।ये बहुत रिफ्रेशिंग है।

हनी एनर्जी ड्रिंक

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Ankita Sikar

Mar, 21st

464

Servings
2 persons
Cook Time
15 minutes
Ingredients
2 - 4

Ingredients

  • हनी_2 स्पून
  • नींबू_2
  • काला नमक_1/2 स्पून
  • पुदीना पत्ती_ 3/4

Instructions

  • सबसे पहले दो ग्लास लेे उनमें दो चम्मच शहद डाले।
  • अब नींबू को काट कर दोनो ग्लास में निचोड़ लेे और काला नमक और पुदीना पत्ती डाल दे।
  • अब सबको अच्छी तरह मिक्स करें और ठंडा पानी आइस क्यूब डालकर और दो नींबू स्लाइस काट कर ग्लास पे गार्निश करके सर्व करें।

Notes/Tips

किसी भी गेस्ट को या डेली में ये ड्रिंक पिए।इससे इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है और अपेटाइजिंग भी है।