कीवी को एक सुपर फल कहा जाता है क्योंकि यह हमें स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले विटामिन, खनिज प्रदान करता है, इसलिए इसे पहला स्थान दिया गया है। हमे इस हेल्दी फ्रूट को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए इसे कच्चा या ब्लेंड करके यम्मी शेक बनाना है। कीवी और बनाना शेक एक स्वादिष्ट शेक है जो हमें कुछ ही समय में इस स्मूदी को गुल कर देगा! इसलिए आनंद लें और ऊर्जावान महसूस करें।

कीवी बनाना बादाम शेक

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 22nd

622

Servings
2 persons
Cook Time
3 minutes
Ingredients
4 - 6

Ingredients

  • ठंडा दूध 1 कप
  • कीवी 2
  • केला 1
  • शहद 2 चम्मच
  • भीगी और छिली हुई बादाम 15
  • बर्फ के टुकड़े 4 क्यूब्स

Instructions

  • सबसे पहले कीवी और बनाना को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में डालकर पीस लेंगे।
  • अब बादाम और आधा कप दूध डालकर अच्छे से पीस लेंगे।
  • अब शहद और बचा हुआ दूध डालकर पीस लेंगे। अब बर्फ डालकर एक बार मिश्रण को अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब सर्विंग गिलास में डालकर पिस्ता और टूटी फ्रूटी डालकर सजायेंगे। कीवी बनाना बादाम शेक तैयार है। कीवी बनाना बादाम शेक को ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

दूसरे फ्रूट्स से भी बना सकते हैं|