यह देखने में जितना सुंदर दिखता है उतना ही खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है। वाटरमेलन ड्रिंक ठंडा ठंडा कूल कूल ड्रिंक

रोज वाटरमेलन ड्रिंक

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 22nd

610

Servings
4 persons
Cook Time
25 minutes
Ingredients
10 - 12

Ingredients

  • दूध 1/2 लीटर
  • सब्जा बीज 2 बड़े चम्मच
  • पानी 1 कप
  • वनीला कस्टर्ड 2 बड़े चम्मच
  • चीनी 2 बड़े चम्मच
  • वाटरमेलन क्यूब्स 1कप स्ट्र
  • रोज सिरप 4 बड़े चम्मच
  • स्ट्रॉबेरी ब्लूबेरी 1/2 कप
  • बादाम 2 बड़े चम्मच
  • टूटी फूटी 2 बड़े चम्मच
  • पिस्ता कतरन
  • चेरी 3-4

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में सब्जा बीज और पानी डालकर अच्छे से मिलाकर ढककर 10 मिनट के लिये एक तरफ रख देंगे। सब्जा बीज गर्मी में बहुत ठंडक देते हैं। यह पानी में डालने पर बहुत अच्छे से फूल जाते हैं।
  • अब कढ़ाई में वनीला कस्टर्ड और चीनी डालकर अच्छे से मिलाकर गैस पर रखकर मध्यम आँच पर हल्का गाढ़ा होने तक पकायेंगे। ज्यादा गाढ़ा नहीं करना है। अब गैस बंद करके हिलाते हुए ठंडा करेंगे।
  • अब तरबूज के बीज निकालकर कद्दूकस करके तरबूज को छानकर जूस को अलग करेंगे।इसमें जूस नहीं लेना है नहीं तो यह ड्रिंक पतला हो जायेगा।
  • अब मिक्सी में कस्टर्ड डालकर एक बार फैंटकर स्मूथ हो जायेगा। इससे यह ड्रिंक बहुत ही क्रीमी हो जायेगा।
  • अब एक बाउल में कद्दूकस तरबूज, कस्टर्ड, सब्जा बीज, बादाम की कतरन, टूटीफ्रुटी और रोज सिरप डालकर अच्छे से मिलायेंगे। अब 1 घंटे के लिए फ्रिज में रखकर ठंडा करेंगे।
  • रोज वाटरमेलन ड्रिंक तैयार है।
  • एक सर्विंग गिलास में सब्जा बीज डालकर रोज वॉटर मिलन ड्रिंक डालेंगे।
  • अब बारीक कटे वाटरमेलन, ब्लूबेरी, टूटी फ्रूटी और बादाम-पिस्ता कतरन डालकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे

Notes/Tips

सब्जा बीज गर्मी में बहुत ठंडक देते हैं। यह पानी में डालने पर बहुत अच्छे से फूल जाते हैं। दूसरे फ्रूट्स लेकर भी बना सकते हैं।