कच्चे आम और मसालों से बनी इस चटनी का ज़ायका बड़ा ही दिलचस्प होता है। इस चटनी को आप कचौड़ी, समोसे, पकौड़े या भोजन के साथ सर्व कर सकते हैं।

आम की अचारी चटनी

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 23rd

616

Servings
10 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
12 - 14

Ingredients

  • कच्चा आम 2
  • सरसों का तेल 1/2 कप
  • दरदरी कुटी सौंफ 2 बडे चम्मच
  • दरदरी कुटी पीली सरसों 2 बडे चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च 2 बडे चम्मच
  • नमक 2 बडे चम्मच
  • दरदरा कुटा मेथी दाना 1बडे चम्मच
  • हल्दी पाउडर 1/2 बडा चम्मच
  • दरदरी कुटी काली मिर्च 3/4 चम्मच
  • हींग 1 पिंच
  • सिरका 1 बड़ा चम्मच
  • सरसों के दाने 1 चम्मच
  • सौंफ 1 चम्मच
  • जीरा 1/2 चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले कच्चे आम को पानी से धोकर सूखा लेंगें। अब आम का छिलका हटाकर चाकू की मदद से आम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देंगें।
  • अब एक पैन में 1 चम्मच तेल डालकर गरम करके आम के टुकड़े डालकर नरम होने तक पकाकर प्लेट में निकाल लेंगे।
  • अब ठंडा करके मिक्सी में डालकर पेस्ट बनायेंगे।
  • अब पैन में ½ कप सरसों का तेल डालकर अच्छे से गरम करके जीरा, सरसों के दाने डालकर हल्का सा भून लेंगें।
  • अब साबुत सौंफ, हींग, दरदरा सौंफ, हल्दी,नमक दरदरी पीली सरसों,दरदरा मेथी, दरदरी काली मिर्च, और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलायेगे।
  • अब आम का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर देंगे।
  • अब हल्का ठंडा होने के बाद सिरका डालकर अच्छे से मिलायेगे। कच्चे आम की चटनी तैयार हैं।

Notes/Tips

स्वादिष्ट आम की चटनी को आप चाहें तो कोई चटनी बनाते समय मिलाने से चटनी का स्वाद और भी अधिक बढ़ जायेगा। आप चाहें तो इसे भरवां सब्जी के मसाले में भी उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको लगे की अचार सूखा सा लग रहा है तो आप इसमें सरसों का तेल गरम करके तेल को ठंडा करके इसे मिला दीजिए अचार ठीक हो जाएगा। इस चटनी अचार को अपने खाने में उपयोग कीजिए या इसे समोसे, कचौरी के साथ भी खाया जा सकता है।