सूजी रोल्स

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Chanchal Gupta

Mar, 23rd

527

Servings
4 persons
Cook Time
25 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • 1/2 कप रवा (सूजी), 1/4 कप दही
  • 2 बड़े चम्मच गेहूँ का आटा, नमक स्वादानुसार
  • 1/2 टी स्पून जीरा ,1 छोटा टुकड़ा अदरक का
  • 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स, 8-10 करी पत्ता
  • धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार तड़का के लिए
  • 1 चम्मच तेल, 1/2 चम्मच राई ,1/2 चम्मच सफेद तिल
  • धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार

Instructions

  • सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । मिक्सर जार में रवा,गेहूँ का आटा, दही,अदरक और थोड़ा सा पानी मिला कर पतला घोल तैयार कर ले।
  • अब घोल को एक बर्तन में निकाल ले और उसमें नमक, चिली फ्लेक्स,जीरा, करी पत्ता,धनिया पत्ती सभी डालकर मिक्स कर ले ।
  • अब एक कढाई पानी गर्म कर उसमें एक रिंग रखें और गर्म होने दे । एक थाली में तेल लगा कर तैयार रवा का घोल 1 बड़ा चम्मच डाले और चारों तरफ से फैल लेगे । अब थाली को स्टैंड पर रख दें और दूसरी थाली ढक दे। 10-15 मिनट तक भाप में पकाए ।
  • जब यह पक जाएगी तो । थाली निकाल ले और थोड़ी देर ठंडा होने दें । ठंडा होने पर चाकू की सहायता से किनारे छुड़ा लेगे और लम्बा पतला पट्टी जैसे कट लेंगे ।
  • अब इसे रोल करते हुए बनाएं । सभी रोल इसी तरह बनाएं । यह बहुत आसानी से थाली से निकाल जाएंगा । अब एक पैन में तेल गर्म कर जीरा,तिल चटकये और करी पत्ता डाल कर तडका लगा दें ।ऊपर से धनिया पत्ती से ग्रानिश करे ।
  • हमारे टेस्टी हेल्दी सूजी रोल्स तैयार है । इसे हरी चटनी के साथ सर्व कीजिए यह बहुत ही स्वादिस्ट लगते है ।