बहुत आसान और जल्दी ब न जाती है।

मिल्क पाउडर बर्फी

#myrecipe #sweets #FoodismSummerBonanza
By Ankita Sikar

Mar, 25th

479

Servings
5 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
4 - 6

Ingredients

  • 2 कप मिल्क पाउडर
  • 600 ग्राम चीनी
  • 1 कप देसी घी
  • 1 चम्मच केवड़ा वॉटर
  • 10/11 पिस्ता बारीक कटा हुआ
  • 8/9 बादाम बारीक कटा हुआ

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल लेे और उसमे मिल्क पाउडर डाले अब धीरे धीरे घी को डालकर आटा लगा ले।
  • अब एक पेन ले नॉनस्टिक और गैस को कम आंच पर रखें और चीनी और 300 ग्राम पानी डालकर लगातार चलाते रहे।
  • अब एक तार की चाशनी बना ले और इसमें केवड़ा वॉटर याइलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।अब मिल्क पाउडर वाला मिश्रण धीरे धीरे चीनी वाले मिश्रण में डालकर थोड़ी देर सबको मिक्स करें।
  • अभी गैस बंद ना करे वरना चाशनी चिपक जाएगी।जब सारा मिश्रण मिल जाए तब गैस बंद कर दे।अब एक कंटेनर में फॉयल या घी लगाकर ग्रीस करे।
  • अब पहले पिस्ता बादाम से गार्निश करें।अब सारा मिश्रण कंटेनर में डालकर बर्फी की तरह जमा लेे।और काट लेे।किसी भी त्योहार पर पूरी फैमिली के साथ इसका आनंद ले।

Notes/Tips

सभी के लिए हेल्दी भी है और टेस्टी भी।आसानी से बन जाती है इसे घर पर जरूर बनाएं।