शाही मैंगो दही वड़ा एक मलाईदार अल्फांसो आम दही और चटपटा मसाला मिश्रण के साथ स्वादिष्ट दही बड़ा है| मैंने मूंग दाल दही वड़ा को ट्विस्ट देते हुये आम के मौसम में शाही मैंगो दही बड़ा बनाया है| बहुत ही स्वादिष्ट बना है। मीठा और नमकीन हमेशा एक पसंदीदा कॉम्बो है, लेकिन आम का रस मिलाने से इसका टेस्ट और भी बढ़ जाता है।

शाही मैंगो दही बड़ा

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 26th

691

Servings
10 persons
Cook Time
50 minutes
Ingredients
28 - 30

Ingredients

  • 🌹बड़े के लिए
  • भीगी उड़द दाल 1 कप
  • भीगी मूंग दाल मोगर 1/4 कप
  • लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
  • इमली की चटनी 1/2 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • हरी मिर्च का पेस्ट 1 चम्मच
  • अदरक का पेस्ट 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा 1 चुटकी
  • तेल तलने के लिए
  • गरम पानी 2-3 कप
  • 🌹मैंगो दही
  • गाढ़ा दही 1 कप
  • मैंगो पल्प 1+1/2 कप
  • चीनी स्वादानुसार
  • नमक 1/2 चम्मच
  • 🌹दही बड़ा मसाला
  • लाल मिर्च पाउडर 1चम्मच
  • नमक 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
  • पुदीना पाउडर 1/2 चम्मच
  • जीरा पाउडर 1 चम्मच
  • 🌹सजाने के लिए
  • इमली की चटनी
  • हरी चटनी
  • दही बड़ा मसाला पाउडर
  • कटे हुए आम 1/4 कप
  • बादाम 2 बड़े चम्मच
  • पिस्ता 2 बड़े चम्मच
  • अनार 2 बड़े चम्मच

Instructions

  • 🌹बड़े के लिए सबसे पहले मिक्सी में उड़द दाल, मूंग मोगर और 1- 2 बड़े चम्मच पानी डालकर दरदरा पीस लेंगे। ज्यादा पानी नहीं डालना है केवल गाढ़ा घोल बनाना है।
  • अब एक बाउल में घोल को निकालकर नमक,हरी मिर्च का पेस्ट,अदरक का पेस्ट और बेकिंग सोडा डालकर हाथ या चम्मच से 5-10 मिनट तक जोर से फैटेगे। इससे बेटर फूल जायेगा और बड़े नरम बनेंगे।
  • अब कढ़ाई में तेल गरम करके बड़ा डालकर सुनहरा होने तक तलकर प्लेट में निकालकर ठंडा कर लेंगे।
  • अब एक बाउल में गरम पानी, लाल मिर्च पाउडर नमक,इमली की चटनी और हींग डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब पानी में ठंडे किए हुए बड़े डालकर आधा घंटे तक भीगने देंगे।
  • 🌹मैंगो दही अब एक बाउल में गाढ़ा दही, मैंगो पल्प, नमक और चीनी डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • 🌹दही बड़ा मसाला अब एक बाउल में लाल मिर्च पाउडर, नमक, काली मिर्च पाउडर,पुदीना पाउडर और जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • 🌹सजाने के लिए अब एक सर्विग डिश में बड़ों को रखकर उसके ऊपर आम का दही डालेंगे।
  • अब इमली और धनिए की चटनी डालेंगे।
  • अब थोड़ा दही डालकर मेवे, दही बड़ा मसाला, अनार के दाने, आम के टुकड़े और केसर डालकर सजाकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

आम की जगह दूसरे फ्रूट्स से भी बना सकते हैं।