गर्मियों में ठंडा ठंडा फ्रूट रायता बनाए जिससे टेस्ट के साथ हैल्थ भी इंप्रूव हो।

फ्रूट रायता

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Ankita Sikar

Mar, 26th

483

Servings
5 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
8 - 10

Ingredients

  • ताज़ा दही_1/2 बाउल
  • चम्मच भुना जीरा_1
  • चम्मच पुदीना पाउडर_1
  • चम्मच छाछ मसाला_1
  • नमक स्वादानुसार
  • चम्मच लाल मिर्च पाउडर_1/4
  • एप्पल_1 बारीक कटा हुआ
  • कटोरी अनार_1
  • अंगूर_1 कटोरी छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • चम्मच पिसी चीनी_2

Instructions

  • सबसे पहले एक मिक्सी में दही डालकर थोड़ा ठंडा पानी डालकर चला लेे और छाछ बना ले।
  • अब एक बड़े बाउल में निकाल ले और इसमें एप्पल,अंगूर,और अनार को डाल दे।
  • अब छाछ मसाला,नमक, लाल मिर्च पाउडर,भूना जीरा,पुदीना पाउडर,पिसी चीनी डालकर सबको अच्छे से मिलाएं ।और सर्व करें।

Notes/Tips

गर्मियों में छाछ या दही बहुत इस्तेमाल किया जाता है तो इससे बहुत सारे रेसीपी बनाई जा सकती है।