मैंगो सूजी केक एक झटपट, आसान और स्वादिष्ट मैंगो केक है। इसमें न मैदा,न ही आटा हैं। सूजी और आम के रस से बनाया गया एगलेस केक है जो सेहत के लिए भी बहुत अच्छा है।

मैंगो सूजी केक

#myrecipe #sweets #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 28th

688

Servings
12 persons
Cook Time
50 minutes
Ingredients
7 - 9

Ingredients

  • सूजी 2 कप
  • आम का पल्प 1+1/2 कप
  • तेल 1/2 कप
  • चीनी 1 कप
  • दूध 2 कप
  • बेकिंग पाउडर 2 चम्मच
  • टूटी फ्रूटी
  • बादाम कतरन
  • पिस्ता कतरन

Instructions

  • सबसे पहले मिक्सी में सूजी डालकर बारीक पीस लेंगे।
  • अब मिक्सी में आम और चीनी डालकर पीस लेंगे।
  • अब एक बाउल पर छलनी रखकर सूजी को छान लेंगे।
  • अब इसमें तेल डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब इसमें थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर अच्छे से मिलाकर आधे घंटे के लिए एक तरफ रख देंगे ताकि सूजी अच्छे से फूल जायेगी। अब एक बार सूजी में थोड़ा दूध डालकर अच्छे से मिलायेंगे। ज्यादा पतला होगा तो केक नीचे बैठ जायेगा और गाढ़ा होगा तो केक फट जायेगा।
  • अब इसमें दो चम्मच बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिलायेंगे। ज्यादा नहीं मिलाना है।
  • अब टूटी फ्रूटी में थोड़ा मैदा डालकर केक में मिलायेंगे। इससे चेरी केक में नीचे नहीं बैठती है।
  • अब टिन में तेल लगाकर बटर पेपर लगाकर केक के मिश्रण को टिन में डालकर ऊपर टूटी फ्रूटी, पिस्ता कतरन और बादाम कतरन डालेंगे।
  • अब ओवन को प्रीहिट करके 170° पर 25-30 मिनट तक बेक करेंगे।अब टूथपिक से चेक करेंगे।
  • अब केक को ठंडा करके टिन में से बाहर निकालेंगे।
  • मैंगो सूजी केक तैयार हैं।

Notes/Tips

आम की जगह दूसरे फ्रूट्स से भी बना सकते हैं।