फ्रूट पंच एक बहुत ही लोकप्रिय पेय है जो पार्टी में परोसा जाता है और इसमें रंग और स्वाद का दिलचस्प मिश्रण भी होता हैं। गुलाब और लीची का मिश्रण इस ताज़गी भरे पेय को और भी संतोषजनक बना देता है।

गुलाब लीची पंच

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 29th

586

Servings
2 persons
Cook Time
5 minutes
Ingredients
3 - 5

Ingredients

  • लीची बिना बीज के 1 कप
  • पानी 2 गिलास
  • रोज सिरप 4-5 बड़े चम्मच
  • चाट मसाला 1 चम्मच
  • पुदीना के पत्ते

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में पानी और रोज सिरप डालकर अच्छे से मिलाकर आइस ट्रे में रखकर बर्फ बनायेंगे।
  • अब मिक्सी में लीची, गुलाब आइस क्यूब, गुलाब का शरबत और चाट मसाला डालकर पीस लेंगे।
  • अब गिलास में लीची टुकड़े और लीची जूस डालेंगे।
  • गुलाब लीची पंच तैयार है।
  • ऊपर से रोज सिरप और पुदीना के पत्ते डालकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

लीची की जगह दूसरे फ्रूट्स से भी बना सकते हैं।