- सबसे पहले एक बाउल में सब्जा के बीज और पानी डालकर 5 मिनट के लिए भिगो देंगे।
- अब मिक्सी में तरबूज, स्ट्रॉबेरी, पुदीना, दही और शहद डालकर डालकर पीस लेंगे।
- अब इसमें नारियल का दूध डालकर एक बार फिर से पीस लेंगें।
- वाटरमेलन स्मूदी तैयार है।
- अब सर्विंग गिलास में सब्जा डालकर शेक डालेंगे।
- अब पुदीना के पत्ते डालकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।





