घर पर आसानी से बनाएं मार्केट जैसे स्वादिष्ट कस्टर्ड मिल्क शेक जो आप को गर्मी से तुरंत राहत दिलाएगा। बाजार से ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी होता है।

कस्टर्ड मिल्क शेक

#myrecipe
By Sunita Ladha

Apr, 16th

649

Servings
3 persons
Cook Time
15 minutes
Ingredients
6 - 8

Ingredients

  • दूध 1/2 लीटर
  • कस्टर्ड पाउडर 3 बड़े चम्मच
  • चीनी 4 बड़े चम्मच
  • क्रीम या मलाई 4 बड़े चम्मच
  • सब्जा के बीज 2 बड़े चम्मच
  • टूटी फूटी 2 बड़े चम्मच
  • बादाम कतरन दो बड़े चम्मच
  • पिस्ता कतरन 2 बड़े चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में कस्टर्ड पाउडर और थोड़ा दूध मिलाकर अच्छे से मिलायेंगे ताकि उसमें गुठलिया नहीं रहे।
  • एक पैन में दूध गरम कर उबाल आने से पहले ही कस्टर्ड का मिश्रण डालकर 3-4 मिनट तक पकायेंगे। एक हाथ से डालते जाएंगे और दूसरे हाथ से हिलाते जाएंगे इससे कस्टर्ड में गुठलिया नहीं पड़ती है और स्मूथ कस्टर्ड तैयार होता है।
  • अब चीनी डालकर चीनी घुलने तक मिलाकर गैस बंद कर देंगे। इसे ठंडा करने के लिए प्लेट ढक कर रख देंगे जिससे इसके ऊपर मलाई नहीं आयेगी।
  • अब इसमें क्रीम या मलाई डालकर मिलायेंगे इससे मिल्कशेक बहुत ही क्रीमी और टेस्टी बनेगा।
  • इसमें बर्फ डालकर हैंड मिक्सर से ब्लेंड करेंगे।
  • अब गिलास में कस्टर्ड मिल्क शेक डालेंगे। अब इसमें भीगा हुआ सब्जा बीज डालेंगे यह बहुत ही ठंडा होता है यह टेस्टी और हेल्दी होता है।
  • अब टूटी फूटी और ड्राई फूट डालकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

कस्टर्ड को एक हाथ से डालते हुए दूसरे हाथ से लगातार हिलाते रहना चाहिए इससे कस्टर्ड में गुठलिया नहीं पड़ती और स्मूथ कस्टर्ड तैयार होता है। और ठंडा करने के लिए प्लेट ढककर रखने से इसके पर मलाई नहीं आती है।