इस गर्मी में खास आपके लिए शाही कुल्फा

शाही कुल्फा

#myrecipe
By Sunita Ladha

Apr, 16th

661

Servings
8 persons
Cook Time
25 minutes
Ingredients
9 - 11

Ingredients

  • दूध 2 लीटर
  • चीनी 3/4 कप
  • कॉर्नफ्लोर 4 बड़े चम्मच
  • दूध 1/2 कप
  • दूध में भीगी केसर 7-8
  • केवड़ा जल 1 चम्मच
  • मावा 1 कप
  • इलायची पाउडर 1 चम्मच
  • बादाम 1कप
  • पिस्ता 3 बड़े चम्मच
  • मिल्कमेड 4 बड़े चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले एक पैन में दूध को उबाल आने पर गैस को धीमे कर देंगे। फिर इसमें चीनी डालकर आधा रहने तक पकायेंगे।
  • अब कॉर्नफ्लोर को आधा कप दूध में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करके धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा उबलते दूध में डालकर गाढ़ा होने तक पकायेंगे।
  • अब इसमें मावा केवड़ा जल इलायची पाउडर केसर डालकर मावा एकसार होने तक पकायेंगे। अब गैस बंद करके ठंडा होने देंगे।
  • इसमें मिल्कमेड क्रीम बादाम पिस्ता डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब एक फॉयल वाला डब्बे में दरदरा किया बादाम और पिस्ता डालकर फैलायेगे।
  • डिब्बे में आइसक्रीम का मिश्रण डालकर फॉयल पेपर से कवर करके 7-8घंटे के लिए फ्रीजर में जमने के लिए रख देंगे।
  • अब डब्बे को निकालकर उल्टा करके स्लाइस में कट करेंगे।
  • स्वादिष्ट शाही कुल्फा सर्व करने के लिए तैयार हैं।
  • अब एक प्लेट में कुल्फा के पीस रखकर गुलाब शरबत डालकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

शाही कुल्फा में ड्राइफ्रूट्स अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।