गर्मियों में बहुत अच्छे एनर्जी ड्रिंक है ।

आम पन्ना

#myrecipe
By Ankita Sikar

May, 25th

568

Servings
7 persons
Cook Time
25 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • 500ग्राम आम_
  • 500 ग्राम+2 चम्मच चीनी_
  • 1चम्मच काली मिर्च_
  • 1चम्मच काला नमक
  • 4/5 छोटी इलायची
  • 50ग्राम पुदीना
  • 2 इंच अदरक_

Instructions

  • सबसे पहले आम को धो कर छिलके उतार कर इसको काट ले छोटा छोटा और एक भगोनी में 2 कप पानी डालकर उबलने चढ़ा दे। गैस धीमी आंच पर रखें।
  • अब इसमें चीनी डाल दे और लगातार चलाते रहे।अब एक मिक्सी में छोटी इलायची काला नमक चीनी 1 चम्मच काली मिर्च को पीस कर बारीक पाउडर बना लें।
  • अब उसी मिक्सी में मसाले को निकाल कर अलग रख दे और पुदीना और अदरक बची हुई चीनी और थोड़ा पानी डालकर बारीक पेस्ट बना ले।
  • अब आम उबल गए हो तो इसमें मसाला और पुदीने का पेस्ट डालकर थोड़ी देर पकाए।अब एक छलनी लगाए भगोनी के उपर और सारा मिक्सचर को छान लें ।
  • गैस बंद कर दे।और थोड़ी देर पन्ना को ठंडा होने दें रूम टेंपरेचर पर।उसके बाद आइस क्यूब डालकर ठंडा ठंडा सर्व करे।

Notes/Tips

गर्मियों में बहुत टेस्टी और हेल्दी होता है इसे डेली के खाने में जरूर शामिल करें।