होममेड कुरकुरे

By Mohini Tiwari

Jan, 29th

740

Servings
4 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
7 - 9

Ingredients

  • पोहा बारीक मोटा कोई भी
  • बेसन
  • आरारोट
  • पानी
  • नमक
  • काला नमक
  • चाट मसाला
  • कश्मीरी लाल मिर्च
  • तेल तलने को

Instructions

  • पोहे को साफ करके पीसकर आटा बना ले.
  • अब गैस पर कढ़ाई चढाये पानी और नमक डालकर १ उबाल दिलाये गैस बंद कर दे.
  • पोहे का आटा,बेसन डालकर मिलाये और थोड़ा ठंडा होने पर आरारोट मिलाकर मसाला कर आटा सा तैयार कर ले.
  • इस आटे की छोटी सी लोई लेकर हाथ से ही लंबा सा पतला कर ले.
  • कढ़ाई मे तेल गर्म करे और मध्यम ऑच पर बने कुरकुरे डालकर थोड़ा ढककर पकाये.
  • १० मिनट बाद बनकर निकाल ले और हल्का ठंड़ा करके चाट मसाला,कश्मीरी लाल मिर्च नमक मिलाकर ठंडा कर ले.
  • होममेड कुरकुरे बनकर तैयार है चाय के साथ सर्व करे.

Notes/Tips

अरारोट की जगह कॉर्न फ्लोर भी ल सकते है... जब इसे तले बहुत सावधानी से तले तेल में चिटक सकते है तो थोड़ा ढक कर तले