गणेशजी को मोदक बहुत प्रिय हैं। इसीलिए प्रसाद के रूप मोदक चढ़ाया जाता है। महाराष्ट्र में गणेश पूजा के अवसर पर मोदक घर घर में बनाया जाता है।जो न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है।

रसमलाई मोदक

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Dec, 25th

630

Servings
10 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
9 - 11

Ingredients

  • सूजी 3/4 कप
  • मिल्क पाउडर 2 बड़े चम्मच
  • दूध 1+1/2 कप
  • चीनी 1/2 कप
  • घी 2 बड़े चम्मच
  • 2 बड़े चम्मच दूध में भीगी केसर 8-10
  • गुलाब जल 1चम्मच
  • इलायची पाउडर 1/4 चम्मच
  • गुलाब की पत्तियां
  • दरदरे ड्राई फ्रूट्स( बादाम पिस्ता काजू)
  • पीला रंग एक चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले पैन में सूजी को धीमी आँच पर 2-3 मिनट के लिए नमी खत्म होने तक सेंक लेंगे। बिल्कुल भी रंग नहीं बदलना चाहिये।
  • अब इसमें मिल्क पाउडर डालकर भूनेगे। इससे स्वाद बहुत अच्छा आता है।
  • अब इसमें दूध और घी डालकर अच्छे से मिलाकर गाढ़ा होने तक पकायेंगे।
  • अब इसमें चीनी डालकर मिलायेंगे।इसमें चीनी आपके टेस्ट के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।
  • अब इसमें केसर वाला दूध डालकर अच्छे से मिलायेंगे। इससे स्वाद बहुत ही अच्छा आयेगा।
  • अब इसमें पीला रंग डालकर अच्छे से मिलायेंगे। इससे मोदक का रंग बहुत अच्छा आयेगा।
  • अब कटे हुए ड्राई फ्रूटस और गुलाबजल डालकर मिलायेंगे। गुलाबजल से स्वाद बहुत अच्छा आयेगा।
  • अब इलायची पाउडर और गुलाब की पत्तियां डालकर अच्छे से मिलायेंगे। इससे बहुत स्वाद अच्छा आयेगा।अब इसको प्लेट में निकालकर थोड़ा ठंडा होने देंगे।
  • अब थोड़ा गरम मिश्रण से ही मोदक बनायेंगे। क्योंकि ठंडी होने पर सूजी टाइट हो जाएगी। और मोदक बनाने में दिक्कत होगी।
  • अब मोदक मोल्ड को घी लगाकर उसमें मिश्रण भरकर दबाकर निकाल लेंगे।
  • मोदक को हमेशा नीचे से पकड़कर निकालना चाहिये।
  • रसमलाई मोदक तैयार है।
  • इसे गणेश चतुर्थी पर बनाकर गणपति को भोग लगायेगें।

Notes/Tips

महाराष्ट्र में गणेश पूजा के अवसर पर मोदक घर घर में बनाया जाता है।जो न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है।