शाही मैंगो दही वड़ा एक मलाईदार अल्फांसो आम दही और चटपटा मसाला मिश्रण के साथ स्वादिष्ट दही बड़ा है मैंने मूंग दाल दही वड़ा को ट्विस्ट देते हुये आम के मौसम में शाही मैंगो दही बड़ा बनाया है बहुत ही स्वादिष्ट बना है। मीठा और नमकीन हमेशा एक पसंदीदा कॉम्बो है, लेकिन आम का रस मिलाने से इसका टेस्ट और भी बढ़ जाता है।

शाही मैंगो दही बड़ा

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Dec, 25th

631

Servings
10 persons
Cook Time
50 minutes
Ingredients
28 - 30

Ingredients

  • 🌹बड़े के लिए
  • भीगी उड़द दाल 1 कप
  • भीगी मूंग दाल मोगर 1/4 कप
  • लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
  • इमली की चटनी 1/2 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • हरी मिर्च का पेस्ट 1 चम्मच
  • अदरक का पेस्ट 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा 1 चुटकी
  • तेल तलने के लिए
  • गरम पानी 2-3 कप
  • 🌹मैंगो दही
  • गाढ़ा दही 1 कप
  • मैंगो पल्प 1+1/2 कप
  • चीनी स्वादानुसार
  • नमक 1/2 चम्मच
  • 🌹दही बड़ा मसाला
  • लाल मिर्च पाउडर 1चम्मच
  • नमक 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
  • पुदीना पाउडर 1/2 चम्मच
  • जीरा पाउडर 1 चम्मच
  • 🌹सजाने के लिए
  • इमली की चटनी
  • हरी चटनी
  • दही बड़ा मसाला पाउडर
  • कटे हुए आम 1/4 कप
  • बादाम 2 बड़े चम्मच
  • पिस्ता 2 बड़े चम्मच
  • अनार 2 बड़े चम्मच

Instructions

  • 🌹बड़े के लिए सबसे पहले मिक्सी में उड़द दाल, मूंग मोगर और 1- 2 बड़े चम्मच पानी डालकर दरदरा पीस लेंगे। ज्यादा पानी नहीं डालना है केवल गाढ़ा घोल बनाना है।
  • अब एक बाउल में घोल को निकालकर नमक,हरी मिर्च का पेस्ट,अदरक का पेस्ट और बेकिंग सोडा डालकर हाथ या चम्मच से 5-10 मिनट तक जोर से फैटेगे। इससे बेटर फूल जायेगा और बड़े नरम बनेंगे।
  • अब कढ़ाई में तेल गरम करके बड़ा डालकर सुनहरा होने तक तलकर प्लेट में निकालकर ठंडा कर लेंगे।
  • अब एक बाउल में गरम पानी, लाल मिर्च पाउडर नमक,इमली की चटनी और हींग डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब पानी में ठंडे किए हुए बड़े डालकर आधा घंटे तक भीगने देंगे।
  • 🌹मैंगो दही अब एक बाउल में गाढ़ा दही, मैंगो पल्प, नमक और चीनी डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • 🌹दही बड़ा मसाला अब एक बाउल में लाल मिर्च पाउडर, नमक, काली मिर्च पाउडर,पुदीना पाउडर और जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • 🌹सजाने के लिए अब एक सर्विग डिश में बड़ों को रखकर उसके ऊपर आम का दही डालेंगे।
  • अब इमली और धनिए की चटनी डालेंगे।
  • अब थोड़ा दही डालकर मेवे, दही बड़ा मसाला, अनार के दाने, आम के टुकड़े और केसर डालकर सजाकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

इसे आप किसी भी फ्लेवर से बना सकते हैं।