रबड़ी मालपुआ राजस्थान का प्रसिद्ध पकवान है। मालपुआ का स्वाद और बढ़ जाता है जब उसमे रबड़ी की मिठास आ जाती है। इसे अक्सर त्योहारो पर बनाया जाता है।

मावा रबड़ी मालपुआ

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Jan, 20th

761

Servings
20 persons
Cook Time
50 minutes
Ingredients
16 - 18

Ingredients

  • मावा 1 कप
  • मैदा 1 कप
  • चीनी 1 कप
  • पानी 1 कप
  • इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
  • गुनगुना दूध 2 कप
  • पिस्ते 10-12
  • बादाम 5-6
  • केसर 1 चुटकी
  • नींबू का रस 1 चम्मच
  • गुलाब जल 1 चम्मच
  • घी तलने के लिए
  • शाही रबड़ी की सामग्री
  • दूध- 1 किलो
  • चीनी- स्वादानुसार
  • केसर के धागे 8-10
  • इलायची पाउडर- 1/4चम्मच
  • बारीक कटे हुए पिस्ता और बादाम

Instructions

  • 👉सबसे पहले मावा को मसलकर एकदम बारीक कर देंगे।
  • 👉 अब मिक्सर में मावा, मैदा और दूध डालकर अच्छे से फैट लेंगे।
  • 👉 अब बैटर को एक बाउल में निकालकर गुलाबजल में भीगी केसरऔर कटे पिस्ते डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • 👉 अब बेटर को 15 से 20 मिनिट के लिए एक तरफ रख रहने देंगें ताकि यह फूलकर अच्छा हो जाये।
  • 👉 एक पैन में चीनी, पानी डालकर चीनी घुलने तक पका एक तार की चाशनी बनायेगे।
  • 👉 अब इसमें नींबू का रस और इलायची पाउडर डालकर मिलायेगे।नींबू का रस मिलाने से चाशनी जमती नहीं है। चाशनी बनकर तैयार है।
  • 👉 अब चपटी तवी या पैन में घी गरम करके बेटर से एक चम्मच डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तलेगें।
  • 👉 अब पलट कर दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक तल लेंगे। ऐसे ही सारे मालपुए बनाकर रख लेंगें।
  • 👉 अब तले हुए मालपुओं को तैयार चाशनी में डालकर चाशनी में 2 से 3 मिनिट तक डुबाकर रखेंगें। फिर सभी मालपुओं को चाशनी में डुबोकर तैयार कर लेंगें।
  • 🌺रबड़ी बनाने के लिए- 👉 सबसे पहले एक कड़ाही में दूध डालकर उबाल आने पर इसमें चीनी डालकर इसे गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर हिलाते हुए पकायेगें।
  • 👉 अब इसमें इलायची पाउडर भीगी केसर और ड्रायफ्रूट्स डालकर इसे थोड़ी देर तक पकायेंगे।
  • 👉 अब दूध गाढ़ा होकर रबड़ी बन जाएगा।
  • 👉 चाशनी में भीगे मालपुआ को एक प्लेट में डालकर उस पर ठंड़ी रबड़ी डालेंगे ।
  • 👉 अब इस पर ऊपर से कटे पिस्ता और केसर डालकर इसे ठंडा- ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

रबड़ी को ठंडा करके आप इसे थोड़ी देर फ्रिज में जरूर रखें इससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाएगा।