मावा पनीर पान के लड्डू बनाना बहुत ही आसान है। और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

मावा पनीर पान के लड्डू

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Jan, 22nd

836

Servings
12 persons
Cook Time
40 minutes
Ingredients
8 - 10

Ingredients

  • मावा 100 ग्राम
  • पनीर 100ग्राम
  • पान के पत्ते 4
  • दूध 1/2कप
  • घी 1 चम्मच
  • हरा कलर 2 बूँद
  • इलायची पाउडर 1/2चम्मच
  • गुलकंद 2-3 चम्मच
  • सूखे नारियल बुरा 4-5 चम्मच
  • पिसी चीनी 50 ग्राम

Instructions

  • सबसे पहले पान के पत्ते को धोकर बारीक काट लेंगे।
  • अब दूध मिलाकर मिक्सी में बारीक पीसकर पेस्ट बना लेंगे।
  • अब एक पैन में घी गरम करके धीमी आँच पर मावा को हल्का सा भून लेंगे।
  • अब पनीर को कद्दूकस करके हल्का सा भून लेंगे।
  • अब इसमें पिसी चीनी डालकर गाढ़ा होने तक पकायेंगे।
  • अब इसमें पान का पेस्ट और कलर डालकर पकायेंगे।
  • अब इसमें इलायची पाउडर डालकर गाढ़ा होने तक पकाकर गैस बंद करके ठंडा होने देंगे।
  • अब इसके छोटे-छोटे गोले बनाकर चपटा करके इसमें गुलकंद भर के वापस से लड्डू बनायेंगे।
  • अब लड्डू को सूखे नारियल बुरा पर लपेट लेंगे। इससे यह दिखने में और भी अच्छा लगेगा।
  • इसे 10-12 दिन तक यूज कर सकते हैं।

Notes/Tips

इसे कोई भी फ्लेवर में बना सकते हैं।