मक्खन बनने के बाद जो दूध बचता है उससे बहुत ही स्वादिष्ट पेड़े बनते हैं।मक्खन से निकला हुआ दूध बहुत ही गाढ़ा होता है और घी बनाने के दौरान मलाई से पहले मक्खन बनाये और फिर घी बनाये। इससे घी ज्यादा अच्छा बनता है और समय भी कम लगता हैं।

केसर पिस्ता पेड़ा

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Jan, 25th

720

Servings
15 persons
Cook Time
35 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • मक्खन से निकला हुआ दूध 500 ग्राम
  • मिल्क पाउडर 2 बड़े चम्मच
  • चीनी 1बड़ा चम्मच
  • केसर रंग 1 बूँद
  • इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
  • गुलाब जल में भीगी केसर 10-12
  • सजाने के लिए बादाम पिस्ता की कतरनें

Instructions

  • सबसे पहले एक पैन में दूध को गाढ़ा होने तक उबालेंगें।
  • अब इसमें मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से मिलायेगे।
  • जब दूध आधे से कम रह जाये तब चीनी और केसर मिला देंगें।
  • अब दूध में केसर रंग,इलायची पाउडर डालकर चलाते हुये एकदम गाढ़ा होने तक पकाकर गैस बंद कर देंगें।
  • अब मावा तैयार हैं।
  • अब बटर पेपर पर लोई रखकर हाथ से फैला देंगें।
  • अब कुकी कटर से मनचाहे आकार के पेड़े काट लेंगे।
  • अब तैयार पेड़ों को केसर पिस्ता से सजायेगे। झटपट केसर पिस्ता पेड़ा तैयार हैं।

Notes/Tips

केसर पिस्ता की जगह आप कोई भी फ्लेवर डाल सकते हैं।