ओरियो के लड्डू बिना घी या मक्खन के भी बन सकते हैं.. और इतनी जल्दी सुपर स्वादिष्ट और पौष्टिक ओरियो लड्डू

पौष्टिक ओरियो लड्डू

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Jan, 27th

770

Servings
10 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
4 - 6

Ingredients

  • भुने हुये अखरोट 7-8
  • बादाम 5-6
  • सूरजमुखी के बीज 2 बड़े चम्मच
  • चिया सीड्स 1+1/2 चम्मच
  • ओरियो बिस्कुट 3-4
  • खजूर (नरम बीजरहित) 5-6

Instructions

  • सबसे पहले पैन में अखरोट और बादाम डालकर हल्का भून लेंगें।अब गैस बंद करके सूरजमुखी के बीज भूनकर प्लेट में निकालकर ठंडा करेगें।
  • अब चॉपर में भूने ड्राईफ्रूटस डालकर दरदरा पीसकर बाउल में निकाल लेंगे।
  • अब चॉपर में ओरियो बिस्किट के टुकड़े डालकर दरदरा पीसकर बाउल में निकाल लेंगे।
  • अब चॉपर में खजूर (नरम बीजरहित) डालकर पेस्ट बनायेंगे।
  • अब बाउल में चिया सीड और खजूर का पेस्ट डालकर हाथ से अच्छी तरह मिलाकर छोटे-छोटे बॉल बनायेंगे।
  • स्वादिष्ट ओरियो लड्डू तैयार है।
  • ओरियो लड्डू को 15 - 20 दिन तक फ्रिज में रख कर यूज कर सकते हैं।
  • अपने सुपर स्वादिष्ट और पौष्टिक ओरियो लड्डू का आनंद लीजिये।

Notes/Tips

ओरियो बिस्किट की जगह कोई भी बिस्किट ले सकते हैं।