आटे और सूजी का हलवा बड़ो और बच्चों सभी को बहुत ही पसंद आता है। इसमें मैंने आटे और सूजी इस्तेमाल किया है जो कि हलवे के स्वाद को और भी बढ़ा देता है। भारत में इसे त्योहारों पर, किसी खास खुशी पर या शादी विवाह के मौके पर बनाया जाता है। इस में बहुत सारा देशी घी और ड्राईफ्रूट इसका स्वाद और भी बढ़ा देते हैं।

आटा और सूजी का हलवा

#myrecipe #sweets #FoodismRepublicRewind
By Sunita Ladha

Jan, 28th

728

Servings
5 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
8 - 10

Ingredients

  • गेहूं का आटा 1 कप
  • सूजी 1/2 कप
  • चीनी 1/2 कप
  • घी 1/2 कप
  • इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
  • कटे हुए काजू 8 -10
  • कटे हुए बादाम 8 -10
  • कटे पिस्ते 8-10
  • केसर 1 चुटकी
  • नारियल बूरा 1 बड़ा चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले कढ़ाई में 2-3 बड़े चम्मच घी गरम करके काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश को धीमी आँच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनकर प्लेट में निकाल लेंगें।
  • अब आटा और सूजी डालकर अच्छे से मिलाते हुए धीमी आँच पर सेंक लेंगे।
  • अब दो 3 बड़े चम्मच घी डालकर धीमी आँच पर सुनहरा होने तक सेंक लेंगे।
  • अब गरम पानी डालकर अच्छे से लगातार चलाते हुये पानी सूखने तक पकायेंगे।
  • अब भीगी हुई केसर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब चीनी डालकर लगातार चलाते हुए चीनी घुलने और घी छूटने तक पकायेंगे।
  • अब एक चम्मच घी डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब तले हुए ड्राईफ्रूटस और इलायची पाउडर डालकर मिलायेंगे।
  • आटे और सूजी का हलवा तैयार है।
  • अब सर्विंग बाउल में निकालकर पिस्ता, बादाम की कतरन, किशमिश और केसर डालकर सजाकर गरम-गरम सर्व करेगें।

Notes/Tips

आटे का हलवा इतना पौष्टिक होता है कि बच्चे की मां (जच्चा) को बनाकर खिलाया जाता है।