पान बहार श्रीखंड बहुत ही जल्दी और टेस्टी बनता है। इससे पाचन में भी मदद मिलती है।

पान बहार श्रीखंड

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Feb, 2nd

812

Servings
3 persons
Cook Time
50 minutes
Ingredients
12 - 14

Ingredients

  • गाढ़ा दही 1 कप
  • पान के पत्ते 3
  • पिसी चीनी 3 बड़ेचम्मच
  • गुलकंद 1 बड़ा चम्मच
  • सौंफ 1 बड़ा चम्मच
  • कलरफुल सौंफ 1बड़ा चम्मच
  • टूटी फ्रूटी 1 बड़ा चम्मच
  • पिस्ता कतरन 1 बड़ा चम्मच
  • बादाम कतरन 1 बड़ा चम्मच
  • हरा रंग 1/2 चम्मच
  • इलायची पाउडर 2 चम्मच
  • मिश्री 1 चम्मच
  • गुलाब की पत्तियां 1 बड़ा चम्मच
  • नारियल बुरा 1 बड़ा

Instructions

  • सबसे पहले कैची से पान के छोटे-छोटे टुकड़े कर देंगे।
  • अब मिक्सी में कटे हुए पान के पत्ते, गुलकंद, हरी सौंफ और एक चम्मच पानी डालकर पेस्ट बनायेंगे।
  • अब बाउल में दही, पान का पेस्ट, पिसी चीनी और हरा रंग डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब इसमें टूटी फ्रूटी, बादाम की कतरन, पिस्ते की कतरन, कलरफुल सौंफ, मिश्री और गुलाब की पत्तियां अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • पान बहार श्रीखंड तैयार है।
  • अब टूटी फ्रूटी, बादाम पिस्ता के कतरन गुलाब की पत्तियां, कलरफुल सौंफ और मिश्री आदि से सजाकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

पान की जगह आप कोई भी फ्लेवर डालकर बना सकते हैं।