मलाई पूरी एक बहुत लोकप्रिय बंगाली मिठाई है यह बहुत ही अलग तरह की टेस्टी डिश है। आज मैंने इसको गुलाब जामुन रेडी मिक्स से बनाया है।

झटपट मलाई पूरी

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Feb, 2nd

741

Servings
10 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
4 - 6

Ingredients

  • गुलाब जामुन रेडी मिक्स- 1 कप
  • चीनी- 1.5 कप
  • पिस्ता- 10-12
  • इलायची- 1/2 चम्मच
  • केसर के धागे - 15-20
  • घी- तलने के लिए

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में चीनी और पानी डालकर चीनी घुलने तक बीच- बीच में चलाते हुये पकायेंगे।
  • अब पानी में चीनी घुल जाने के बाद पानी में केसर और इलायची पाउडर डालकर 3-4 मिनट के बाद चाशनी को गैस से हटाकर ठंडा होने रख देंगे।
  • अब एक बड़े बाउल में गुलाब जामुन रेडी मिक्स लेकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए चिकना घोल बनायेंगे ।घोल को ज्यादा पतला नहीं करना है।
  • अब एक चपटी तवी में घी गरम करके एक बड़े चम्मच से बैटर को घी में डालकर धीमी आँच पर सुनहरा होने तक तल लेंगें। 👉 अब चम्मच से घी को मलाई पूरी के ऊपर डालते हुये पकायेंगे।
  • एक साइड से सुनहरा होने पर मलाई पूरी को पलटकर दूसरी साइड भी सुनहरा होने तक तल लेंगें। 👉 ।
  • दोनो साइड सुनहरा होने पर मलाई पूरी को पैन से निकालकर प्लेट पर रख देंगें
  • अब मलाई पूरी को चाशनी में डालकर 3-4 मिनट डुबोकर रख देंगे।
  • चाशनी में से मलाई पूरी निकालकर गार्निशिंग के लिए थोडे से पिस्ता डाल देंगें। 👉 मलाई पूरी तैयार है।

Notes/Tips

बैटर को गाढ़ा रखना है पतला बैटर से मलाई पूरी गोल नही आएगी। पूरी तलने के लिए गहरे तले वाली कढ़ाई ना ले ऐसा बर्तन लीजिए जिसका तला चपटा हो।