साबूदाना व्रत का एक मुख्य खाना है। और व्रत में साबूदाने से बने व्‍यंजन ज्‍यादातर खाई जाती है। साबूदाना के लड्डू व्रत के लिए स्‍वीट डिश है। यह आपके साथ-साथ आपके बच्‍चों को भी बेहद पसंद आयेगा।

साबूदाना के लड्डू

#myrecipe #sweets #FoodismRepublicRewind
By Sunita Ladha

Feb, 2nd

696

Servings
15 persons
Cook Time
50 minutes
Ingredients
6 - 8

Ingredients

  • साबूदाना 1 कप
  • नारियल बूरा 1 कप
  • चीनी 1 कप
  • घी 1 कप
  • छोटी इलायची 4
  • काजू 1 बड़ा चम्मच
  • बादाम 1 बड़ा चम्मच
  • आवश्यकतानुसार ऑरेंज कलर,ग्रीन कलर

Instructions

  • सबसे पहले एक पैन में साबूदाना डालकर धीमी आँच पर सूखा ही भूनेंगें।जब साबूदाना हल्का सुनहरा रंग और कुरकुरा हो जाए तब गैस बंद कर देंगें।
  • अब साबूदाना को ठंडा करके मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लेंगें।
  • अब एक पैन में नारियल बूरा डालकर धीमी आँच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनेंगें।
  • अब साबूदाना पाउडर डालकर धीमी आँच पर 1 मिनिट तक अच्छे से भून लेंगें।
  • अब गैस बंद करके ठंडा होने के लिए प्लेट में निकाल लेंगें।
  • अब एक पैन में 2 बड़े चम्मच घी गरम करके दरदरे काजू बादाम डालकर धीमी आँच पर सुनहरा होने तक भून लेंगे।
  • अब इसमें साबूदाना नारियल का मिश्रण डालकर 2-3 मिनट तक धीमी आँच पर भूनेंगें।
  • इसमें इलायची पाउडर और चीनी डालकर 2 मिनट तक चलाते हुए मिलायेंगे।
  • अब 2-3 बड़े चम्मच घी डालकर अच्छे से मिलाकर गैस बंद करके मिश्रण को प्लेट में निकाल लेंगे।
  • अब इसको तीन भागों में बांटकर एक भाग में ऑरेंज कलर डालकर अच्छे से मिलायेंगे। दूसरे भाग में ग्रीन कलर डाल कर अच्छे से मिलायेंगे। और एक भाग को ऐसे ही रहने देंगे।
  • सब मिश्रण के छोटे-छोटे लड्डू बनायेंगे।
  • साबूदाना के लड्डू तैयार है। लड्डू ठंडे होने के बाद एक एयरटाइट डिब्बे में भर कर रख लेंगें

Notes/Tips

इसे बिना कलर के भी बना सकते हैं।